एसडीओ के नेतृत्व में मिठाई दुकानों में हुई जांच

लोहरदगा शहरी क्षेत्र में स्थित होटलों में जांच हुई है। जांच दल ने कई होटलों मे पहुंच कर खाद्य पदार्थों की जांच की है। दीपावली, छठ त्योहार को लेकर होटलों में होने वाली मिठाई की बिक्री और मिलावट को देखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 10:07 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 10:07 PM (IST)
एसडीओ के नेतृत्व में मिठाई दुकानों में हुई जांच
एसडीओ के नेतृत्व में मिठाई दुकानों में हुई जांच

लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र में स्थित होटलों में जांच हुई है। जांच दल ने कई होटलों में पहुंच कर खाद्य पदार्थों की जांच की। दीपावली, छठ त्योहार को लेकर होटलों में होने वाली मिठाई की बिक्री और मिलावट को देखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा के नेतृत्व में सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग के टीम ने शहर के कई होटलों में मिठाई और खाद्य पदार्थों की जांच की है। इस दौरान शहर के नामी-गिरामी होटलों ताबड़तोड़ जांच की गई है। प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग टीम के जांच में पहुंचने से हड़कंप मच गया है। जांच टीम ने सभी होटलों से खाद्य पदार्थों के नमूने इकट्ठे किए हैं। जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिस होटल की भी खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में कमी या फिर मिलावट का मामला सामने आएगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम होटलों में साफ-सफाई व्यवस्था, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, मिठाइयों के रखरखाव आदि की जांच की है। टीम के सदस्यों ने रसोई घर में घुसकर स्वच्छता की जांच की। अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा ने कहा कि यह जांच मिलावट और गुणवत्ता को लेकर की गई है। यह गुणवत्ता की जांच है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी। होटलों में अधिकारियों की टीम के घुसने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग यह जानने को लेकर उत्सुक नजर आए कि आखिर हो क्या रहा है। जांच टीम ने कई घंटे तक अलग-अलग क्षेत्रों में जांच की।

chat bot
आपका साथी