धूमधाम से सरहुल मनाने का निर्णय, बहादुर बने अध्यक्ष

प्रखंड के खरता अखड़ा में सरहुल पर्व धुमधाम से मनाने को ले शुक्रवार को ग्राम प्रधान जयमंगल मुंडा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 23 अप्रैल को प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर झखरा में पूजा अर्चना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 11:39 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:33 AM (IST)
धूमधाम से सरहुल मनाने का निर्णय, बहादुर बने अध्यक्ष
धूमधाम से सरहुल मनाने का निर्णय, बहादुर बने अध्यक्ष

कैरो (लोहरदगा) : प्रखंड के खरता अखड़ा में सरहुल पर्व धूमधाम से मनाने के लिए शुक्रवार को ग्राम प्रधान जयमंगल मुंडा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें आगामी 23 अप्रैल को प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर झखरा में पूजा-अर्चना व भव्य रूप से शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। 23 अप्रैल को पाहन, पुजार व ग्रामीणों द्वारा पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम में अतिथियों को आमंत्रित करने पर भी सहमति बनी। सरहुल पूजा भव्य आयोजन को लेकर सर्वसम्मति से बहादुर उरांव को अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावे कार्यकारिणी सदस्य का भी चयन किया गया। बैठक में मुन्नी उराईन, बहादुर उरांव, सावित्री भगत, टेरे उराईन, झरियो उराईन, राजू उरांव, शनिया उरांव, हरि उरांव, जितेंद्र उरांव, चारो उरांव, विजय भगत, चरवा भगत, भुनू साहू, विनोद महतो, बीरबल महली, बुलु महतो, रमेश दुबे, बालक तिवारी, रिपुसूदन तिवारी, जोखन भगत, मोहन महतो, बुद्धा उरांव, संजय उरांव, चरका मुंडा, सूरजदेव उरांव, राजेश महतो सहित ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी