सरहुल पर हुई प्रकृति की पूजा

जागरण संवाददाता लोहरदगा प्रकृति पर्व सरहुल के मौके पर गुरुवार को लोहरदगा में प्रकृति की पूजा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 09:09 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 09:09 PM (IST)
सरहुल पर हुई प्रकृति की पूजा
सरहुल पर हुई प्रकृति की पूजा

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : प्रकृति पर्व सरहुल के मौके पर गुरुवार को लोहरदगा में प्रकृति की पूजा की गई। लोहरदगा शहरी क्षेत्र के एमजी रोड स्थित झखरा कुंबा और मैना बगीचा में पाहन-पुजार द्वारा धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए। इस बार आदिवासी समाज के लोगों द्वारा सरकार के निर्देशों को लेकर सरहुल का जुलूस नहीं निकाला गया। अनुष्ठान के दौरान भी शारीरिक दूरी के नियमों और मास्क पहनने का पालन किया गया। केंद्रीय सरना समिति जिला इकाई की अगुवाई में सरना प्रार्थना सभा, आदिवासी छात्र संघ, राजी पड़हा समिति व अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिल कर झखरा कुंबा लोहरदगा में सरहुल पूजा का आयोजन किया गया। मौके पर पाहन कहरू उरांव, एतवा उरांव, भूषण मुंडा द्वारा पूजा संपन्न कराया गया। इस पूजा समारोह में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सीमित लोगों के बीच पूजा संपन्न कराई गई। पूजा के समय सामूहिक प्रार्थना और प्रसाद वितरण तथा सरई फूल सबों के लिए बांटा गया। समस्त प्राणी के लिए धर्मेश से सुख-समृद्धि और अच्छी बारिश के लिए आराधना की गई। झखरा कुंबा लोहरदगा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिससे अनावश्यक भीड़भाड़ नहीं हुई। वहीं मैना बगीचा में स्थानीय पाहन-पुजार, महतो द्वारा सूप बैठाने के लिए पूजा संपन्न की गई। पूजा समारोह में मुख्य रूप से सरना समिति के संरक्षक मनी उरांव, रघु उरांव, सुखदेव उरांव, सूरज अग्रवाल, सुरेंद्र भगत, वकील भगत, चोंहस उरांव, चंद्रदेव उरांव, संतोष उरांव, राजेंद्र उरांव, शंकर उरांव, फूलचंद उरांव, फूलदेव उरांव,के महिलाए भी मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी