सही पोषण से दूर होगा कुपोषण : सांसद

लोहरदगा में राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 08:50 PM (IST)
सही पोषण से दूर होगा कुपोषण : सांसद
सही पोषण से दूर होगा कुपोषण : सांसद

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : राष्ट्रीय पोषण माह (पोषण अभियान) के अंतर्गत जिले में चलाए जा रहे पोषण अभियान का समापन सोमवार को नगर भवन में हुआ। प्रोजेक्ट अलखना के अंतर्गत अतिकुपोषित बच्चों के संरक्षण के लिए आयोजित कार्यक्रम में भारत को सुपोषित बनाने का संकल्प लिया गया। पोषण अभियान के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद सुदर्शन भगत के साथ डीसी आकांक्षा रंजन, डीडीसी आर. रॉनिटा समेत अन्य लोगों ने दीप जलाकर किया। मौके पर सुदर्शन भगत ने कहा कि सही पोषण से हीं कुपोषण दूर इसके लिए सभी को मिलकर कदम बढ़ाना होगा, ताकि भारतवर्ष को कुपोषण मुक्त बना सकें। सांसद ने पोषण अभियान कार्यक्रम में शामिल लोगों को अपने-अपने क्षेत्रों में कुपोषण को दूर रखने के बारे बताया। ग्रामीण परिवेश में मिलने वाले स्वास्थ्य परक, विटामिन व जरूरी खनिज तत्वों की जानकारी दी। सांसद ने पोषण अभियान की तारीफ की और इसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। लिया। उन्होंने इस कार्यक्रम में भारत को सुपोषित बनाने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में डीडीसी आर. रॉनिटा, अपर समाहर्ता अंजनी मिश्रा, डीआरडीए निदेशक अखौरी शशांक सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक शंभू नाथ चौधरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र महतो, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल समेत सभी प्रखंडों के बीडीओ व आंगनबाड़ी सेविका, माताएं व बच्चे शामिल हुए। कुपोषण दूर करने के लिए पारंपरिक खानपान जरूरी : उपायुक्त

उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने पोषण अभियान के समापन मौके पर कहा कि आज गावों में अगर कुपोषण है तो इसके पीछे ग्रामीण परिवेश में मिलने वाले विटामिन से भरपूर खाद्य पदार्थों की जानकारी लोगों का नहीं होना है। हमें उन खाद्य पदार्थों की जानकारी हो तो हम आसानी से कुपोषण पर नियंत्रण पा सकते हैं। आंगनबाड़ी सहिया व सेविका क्षेत्र के लोगों को कुपोषण के बारे जानकारी देकर जागरूक करें। कुपोषण को दूर करने के लिए पारंपरिक खानपान जरूरी है। पोषण अभियान के अतिरिक्त कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जो कुपोषण को दूर करने में मददगार हैं। समापन समारोह में कई कार्यक्रम

नगर भवन में आयोजित पोषण माह के समापन समारोह में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इनमें कुपोषित बच्चों का संरक्षण, अन्नप्रासन, गोदभराई, पोषण संबंधित स्टॉल लगाना, पोषण संबंधित फैंसी ड्रेस, हेल्दी बेबी शो के साथ शपथ कार्यक्रम का आयोजन कर समाज से कुपोषण दूर करने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

नगर भवन में आयोजित समारोह में पोषण को बढ़ावा देने व कुपोषण को दूर भगाने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसे लेकर सांसद, डीसी समेत सभी ने पदाधिकारियों ने पोषण शपथ पर एक हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। समारोह में विजेता हुए पुरस्कृत

कुपोषण माह के मौके पर आयोजित समारोह में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें फैंसी ड्रेस, क्विज, स्पीच, पेंटिग, पोषण स्टॉल लगाने में सफल रहे प्रतिभागियों को सांसद, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त समेत अन्य ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

chat bot
आपका साथी