सरकार की योजनाओं को प्रभावी बनाएं : संजय

जागरण संवाददाता लोहरदगा केंद्रीय योजनाओं का हाल जानने के लिए राष्ट्रीय मानिटर संजय श्रीव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 10:11 PM (IST)
सरकार की योजनाओं को प्रभावी बनाएं : संजय
सरकार की योजनाओं को प्रभावी बनाएं : संजय

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : केंद्रीय योजनाओं का हाल जानने के लिए राष्ट्रीय मानिटर संजय श्रीवास्तव सात दिनी दौरा पर लोहरदगा पहुंचे हैं। लोहरदगा आगमन के दूसरे दिन मंगलवार को राष्ट्रीय मानिटर ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर केंद्र प्रायोजित विकास योजनाओं की पड़ताल की। लाभुकों से बात कर योजनाओं की जमीनी हकीकत से रू-ब-रू हुए। राष्ट्रीय मानिटर संजय श्रीवास्तव ने लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत हेसल एवं हिरही पंचायत क्षेत्र में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का ऑन स्पाट निरीक्षण किया। उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना की स्थिति का अवलोकन किया। मनरेगा से क्रियान्वित बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत आम बागवानी का निरीक्षण किया। इसके अलावे मनरेगा में जाब कार्ड की स्थिति की भी पड़ताल की। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से मिलकर बातचीत की उनके पासबुक की जांच की। संजय श्रीवास्तव ने कामगारों से बात करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक नागरिक सजग और सक्रिय रहें। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि सरकार की योजनाओं को प्रभावी बनाएं। सरकार की सोच समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर विकास करना है। सही और योग्य लाभुक को योजना का लाभ दें। एक भी योग्य लाभुक योजना के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। मौके पर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश डुगडुंग, डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, जनसेवक, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी