प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियां हुई तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को लोहरदगा दौरा को लेकर सभी स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई है। प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को लोहरदगा बीएस कालेज परिसर में चुनावी सभा करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:33 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियां हुई तेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियां हुई तेज

लोहरदगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को लोहरदगा दौरे को लेकर सभी स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई है। प्रधानमंत्री लोहरदगा बीएस कालेज परिसर में चुनावी सभा करेंगे। इसके लिए मंच निर्माण के साथ बैरेकेटिग का कार्य चल रहा है। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत, पलामू के प्रत्याशी बीडी राम और चतरा लोस क्षेत्र के प्रत्याशी सुनील सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोहरदगा बीएस कालेज परिसर में प्रधानमंत्री के सभा में लोहरदगा, चतरा, पलामू और रांची लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आसपास के जिले के भाजपाई व आम लोग शामिल होंगे। दूसरी ओर मोदी की सभा को यादगार बनाने के लिए भाजपा के स्थानीय से लेकर प्रदेश के नेता और कार्यकर्ता जोर-शोर से जुटे हैं। दूसरी ओर प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर डीसी-एसपी सहित पूरा प्रशासनिक अमला लगातार कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर व्यवस्था के हरेक बिदु पर पड़ताल कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोहरदगा बलदेव साहू महाविद्यालय परिसर स्थित मैदान में आगमन पर उन्हें सुनने के लिए आने वाले लोगों के बैठने के लिए भव्य पंडाल का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। नरेंद्र मोदी के लोहरदगा आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। पीएम के कार्यक्रम में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर हर स्तर से आवश्यक तैयारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी