कंटेंमेंट जोन नहीं होने से लोग लापरवाह, 3 नए संक्रमित मिले

सिमडेगा जिले में कोरोना के नए मामले क्वारंटाइन से बाहर मिल रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:14 AM (IST)
कंटेंमेंट जोन नहीं होने से लोग लापरवाह, 3 नए संक्रमित मिले
कंटेंमेंट जोन नहीं होने से लोग लापरवाह, 3 नए संक्रमित मिले

जासं,सिमडेगा : सिमडेगा जिले में कोरोना के नए मामले क्वारंटाइन से बाहर मिल रहे हैं। इसके बावजूद भी फिलहाल जिले में एक भी कंटेंमेंट जोन नहीं हैं। विदित हो कि पिछले दो दिनों में नौ नए मामले सामने आए हैं।इनमें तीन तो शहरी क्षेत्र से हैं, जो क्वारंटाइन सेंटर से बाहर थे। इसमें दो शहर के मुख्य हिस्से से तो एक आजाद बस्ती से संबंधित हैं। हालांकि शहर के जिन हिस्से से उक्त तीनों मरीज मिले हैं, वहां कंटेंमेंट जोन नहीं बने हैं। वैसे तीनों नए मामले आते ही प्रशासन की ओर से तात्कालिक एहतियात उठाते हुए मरीजों को पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित वार्ड में आइसोलेट किया गया है। मरीज के संपर्क में आए कुल 29 लोगों की भी कोरोना जांच कराई गई है, लेकिन उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। इधर कंटेंमेंट जोन नहीं बनने के कारण लोग इधर -उधर घूम रहे हैं। संबधित इलाकों में लोग शारीरिक दूरी व मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि नए मरीज वाले क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन नहीं नहीं बनाया गया है। परंतु अन्य ऐहतियातन कदम तो उठाए ही जा रहे हैं । लोगों का सर्वे किया जा रहा है।साथ ही इलाकों को सैनिटाइज करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। आरंभ में बने थे दो कंटेंमेंट जोन

सिमडेगा:जिले में आरंभिक दौर में दो कंटेन्मेंट जोन बनाए गए थे। पहली बार ठेठईटांगर में 14 अप्रैल को जब पहला केस मिला था तो तीन किमी के दायरे को सील करते हुए संबंधित लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया था। इसी प्रकार 19 अप्रैल को खैरनटोली में जब दूसरा मरीज मिला था, तब कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया था। इसके बाद अब तक जिले में 364 मरीज मिल चुके हैं। रोकथाम के लिए किया जा रहा जागरूक

सिमडेगा:उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल के आदेशानुसार जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रेणु बाला ने कार्यालय के कर्मियों के द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु आम-जन को जागरूक किया गया। चौक-चौराहों, सड़क मार्ग में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बताया गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अति महत्वपूर्ण कार्य के लिए हीं अपने घरों से बाहर निकलें।बेवजह सड़कों पर न घूमें। शारीरिक दूरी एवं मास्क का अनिर्वाय रूप से प्रयोग करें। प्रचार-प्रसार के दौरान एसएमपीओ विजय कुमार, ध्वनि ऑपरेटर चन्द्रशेखर मिश्र, जीआरसी रंजन कुमार मिश्र, विकास कुमार साव मुख्य रूप से प्रचार कार्य में शामिल थे।

chat bot
आपका साथी