जिले में कोरोना के मिले 38 नए संक्रमित

लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के संक्रमित लोगों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jan 2022 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jan 2022 07:26 PM (IST)
जिले में कोरोना के मिले 38 नए संक्रमित
जिले में कोरोना के मिले 38 नए संक्रमित

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के संक्रमित लोगों की पहचान के लिए जिले के अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार को जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से कुल 2557 लोगों का सैंपल कोरोना जांच को लेकर लिया गया। इसके तहत रैट के माध्यम से 1333, ट्रू-नेट के माध्यम से 19 और आरटीपीसीआर के माध्यम से 1205 लोगों का सैंपल लिया गया। कोरोना जांच के लिए गए सैंपल में से जांच के उपरांत कुल 38 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। जिसमें से रैट के माध्यम से 32 और ट्रू-नेट के माध्यम से छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में 40 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें होम क्वॉरंटाइन से छुट्टी दे दी गई। लोहरदगा जिले में वर्तमान समय में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 432 हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी