लोहरदगा में 8402 परीक्षार्थियों ने दी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा

लोहरदगा जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक और छह केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 11:22 PM (IST)
लोहरदगा में 8402 परीक्षार्थियों ने दी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा
लोहरदगा में 8402 परीक्षार्थियों ने दी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा

लोहरदगा : लोहरदगा जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक और छह केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त हुई। जैक द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में जिले भर के 8402 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें जिले के 18 केंद्रों पर मैंट्रिक में गणित विषयक परीक्षा में 6571 और इंटरमीडिएट के छह केंद्रों पर अर्थशास्त्र विषयक परीक्षा में 1831 विद्यार्थियों ने सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा लिखी। मैट्रिक की परीक्षा में 72 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। झारखंड अधिविध परिषद द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम थे। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर किसी भी परीक्षार्थी को बगैर एडमिट कार्ड की जांच किए बगैर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। किसी भी कीमत पर विद्यार्थियों के साथ-साथ वीक्षक को भी परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल फोन लेकर जाने की अनुमति नहीं मिली। इसकी भी गहन जांच-पड़ताल हुई। एक-एक विद्यार्थी को जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के उप-सचिव असीम किस्फोट्टा ने कई परीक्षा केंद्रों की जांच की। इनके साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर एवं दंडाधिकारियों के साथ-साथ उड़नदस्ता दल ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न कराया। इसमें सभी केंद्राधीक्षकों की भूमिका भी सराहनीय रही।

chat bot
आपका साथी