जल सहिया लोगों को ईवीएम-वीवीपैट की दें जानकारी

प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभा भवन में गुरुवार को बीडीओ रंजीता टोप्पो की अध्यक्षता में जल सहियाओं के साथ बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:31 AM (IST)
जल सहिया लोगों को ईवीएम-वीवीपैट की दें जानकारी
जल सहिया लोगों को ईवीएम-वीवीपैट की दें जानकारी

भंडरा (लोहरदगा) : प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभा भवन में गुरुवार को बीडीओ रंजीता टोप्पो की अध्यक्षता में जल सहियाओं के साथ बैठक हुई। बैठक में मुख्य रुप से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक व ईवीएम के कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई। मौके पर बीडीओ रंजीता टोप्पो ने कहा कि जल सहिया प्रखंड प्रशासन के ही अंग है। ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना जल सहियाओं का नैतिक कर्तव्य है। जिसके लिए आप सभी की सहभागिता जरूरी है। साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी जल सहियाओं को क्रमवार रुप से ईवीएम व वीवीपैट के कार्य प्रणाली की जानकारी देते हुए, लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की बात कही। ईवीएम पर्यवेक्षक गोपाल राम ने कहा कि गांव में स्वच्छ माहौल स्थापित करने में जल सहियाओं की भूमिका अहम होती है। जल सहिया लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ ईवीएम व वीवीपैट की भी जानकारी दें। मौके पर सबिता कुमारी, अनिता कुमारी, बबिता उरांव, जयंती कुमारी सहित जल सहिया मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी