लोहरदगा में सामान्य परिवारों के लिए मिलेगा बेहतर समारोह स्थल : धीरज

लोहरदगा : लंबे इंतजार के बाद सोमवार को हैहय समाज के धर्मशाला का उद्घाटन हुआ। स्वर्गीय बलदेव साहू, स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 08:12 PM (IST)
लोहरदगा में सामान्य परिवारों के लिए मिलेगा बेहतर समारोह स्थल : धीरज
लोहरदगा में सामान्य परिवारों के लिए मिलेगा बेहतर समारोह स्थल : धीरज

लोहरदगा : लंबे इंतजार के बाद सोमवार को हैहय समाज के धर्मशाला का उद्घाटन हुआ। स्वर्गीय बलदेव साहू, स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू स्मृति भवन सह शौंडिक धर्मशाला का उद्घाटन राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, समाजसेवी उदय शंकर साहू, शिव प्रसाद साहू की पत्नी सेफाली साहू ने स्वर्गीय राय साहब बलदेव साहू और शिव प्रसाद साहू के चित्र पर माल्यार्पण और फीता काटकर किया। मौके पर धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि अब ¨हदू समाज के लोगों को विवाह समारोह सहित अन्य समारोह के लिए एक बेहतर स्थल और माहौल मिल सकेगा। एक छत के नीचे तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। समाज के सभी वर्गों के लिए यहां हमें स्थान सुरक्षित रखना है। अमीर और गरीब के बीच कोई भेदभाव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आज 6 साल का सपना पूरा हो गया। धर्मशाला के निर्माण में समय तो लगा पर आज जरूरतमंदों के लिए एक बेहतर परिवेश तैयार हो चुका है। मौके पर आलोक कुमार साहू, नितिश जायसवाल, ब्रज बिहारी प्रसाद, रितेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी