बच्चों से लेकर बड़ों में दिखा उत्साह

कुडू (लोहरदगा) : योग दिवस के मौके पर कुडू में बच्चों से लेकर बड़ों में एक अलग तरह का उत्साह नजर आया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 08:46 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 08:46 PM (IST)
बच्चों से लेकर बड़ों में दिखा उत्साह
बच्चों से लेकर बड़ों में दिखा उत्साह

कुडू (लोहरदगा) : योग दिवस के मौके पर कुडू में बच्चों से लेकर बड़ों में एक अलग तरह का उत्साह नजर आया। गुरुकुल शांति आश्रम के आचार्य शरतचंद्र आर्य ने सभी लोगों को योग की शिक्षा दी। साथ ही योग के लाभ के बारे में बताया। कुडू प्रखंड के कई स्थानों पर योग शिविर लगाकर योगाभ्यास किया गया। कुडू प्रखंड परिसर पर कुडू बीडीओ, थाना परिसर में थाना प्रभारी, राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सलगी सहित कई विद्यालयों में संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया। इन योग शिविरों में गुरुवार को सुबह से ही योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया गया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय सलगी में सरकारी विद्यालयों एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चांपी एवं सलगी के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों ने योग का अभ्यास किया। मौके पर मुख्य योग शिक्षक गुरुकुल शांति आश्रम लोहरदगा के आचार्य शरत चंद्र आर्य ने सभी को योग की विद्या एवं योग के लाभ के बारे में जानकारी दी। आचार्य ने कहा कि योग से तन, मन, आत्मा सभी का स्वास्थ्य बना रहता है। योग से शरीर, मस्तिष्क निरोग बना रहता है। नियमित रूप से योग करने से कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है। मौके पर योग शिक्षक अजय गुप्ता, अर¨वद यादव, कुडू सांसद प्रतिनिधि भुषन प्रसाद, बैद्यनाथ प्रजापति, मनोहर मोदी,मनोहर साहु, लाल उपेंद्र नाथ शाहदेव, जितेंद्र नाथ बैद्य, सुशील भारती, लाल गौरी शंकर, बालेश्वर साहु आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी