निरोगी जीवन के लिए किया गया योगाभ्यास

लोहरदगा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शहर से लेकर गांव की चौपाल तक में निरोगी जीवन के लिए योग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 07:56 PM (IST)
निरोगी जीवन के लिए किया गया योगाभ्यास
निरोगी जीवन के लिए किया गया योगाभ्यास

लोहरदगा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शहर से लेकर गांव की चौपाल तक में निरोगी जीवन के लिए योग का अभ्यास किया गया। इसमें बच्चे, युवा, महिलाएं, पुरूष सभी शामिल हुए। लोगों ने योग का अभ्यास करते हुए संकल्प लिया कि वे सिर्फ आज ही नहीं, बल्कि नियमित रूप से योग का अभ्यास करेंगे। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में शैक्षणिक संस्थानों, पंचायत सचिवालय आदि में योग का अभ्यास किया गया। एनवाईके ने योग शिविर का किया आयोजन

लोहरदगा : नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में विश्व योग दिवस सह जिला युवा सम्मेलन का आयोजन राजकीयकृत मध्य विद्यालय लोहरदगा में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त शशिधर मंडल, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मनीर उरांव, बाल सरंक्षण आयोग के अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, मनोरमा ¨मज, मालती वर्मा, राज मित्तल, पुष्पा शर्मा, किशोर कुमार वर्मा, अनुरंजन कुमार आदि शामिल हुए। सभी ने योग को जीवन में अपनाने और योग से होने वाले फायदे के बारे में बताया। योग के महत्व से लोग रूबरू हुए। कई स्थानों पर लगाया योग शिविर

लोहरदगा : कई स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कैरो, ललित नारायण स्टेडियम, पेशरार, रोरद, पाखर, भंडरा के विभिँन्न स्थानों, किस्को मध्य विद्यालय, बेटहट मध्य विद्यालय के अलावे विभिन्न मांइसों, ग्रामीण क्षेत्रों, डिवाईन स्पार्क पब्लिक स्कूल, सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, बाल विकास विद्यालय छतर बगीचा, बाल विकास विद्यालय नवाड़ी पाड़ा, गिरवर शिशु सदन, रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर, यतिराज डिवाईन स्पार्क पब्लकि स्कूल, ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल आदि स्थानों मे योग शिविर का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी