चिकित्सा भत्ता देने में भेदभाव : महेश

लोहरदगा : झारखंड राज्य पेंशनर समाज की जिला इकाई ने प्रतिवाद दिवस के तहत मंगलवार को समाहरणालय के समक्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 09:00 PM (IST)
चिकित्सा भत्ता देने में भेदभाव : महेश
चिकित्सा भत्ता देने में भेदभाव : महेश

लोहरदगा : झारखंड राज्य पेंशनर समाज की जिला इकाई ने प्रतिवाद दिवस के तहत मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना-सत्याग्रह करते हुए मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन डीसी को सौंपा। मौके पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेंशनर समाज के महेश कुमार ¨सह ने कहा कि चिकित्सा भत्ता देने में भी झारखंड सरकार भेदभाव बरत रही है। एक ओर जहां विधायकों व मंत्रियों को चिकित्सा भत्ता के रूप में 10 हजार रुपए, आईएस-आईपीएस का जुलाई 2017 से एक हजार रुपए, कार्यरत कर्मियों को अप्रैल 2018 से मात्र 700 रुपए बढ़ाया गया है। उन्होंने सरकार द्वारा निकाले गए आदेश के संशोधन की मांग की है। सत्याग्रह के बाद उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी एवं अपर मुख्य सचिव सुखदेव ¨सह को ज्ञापन समर्पित किया है। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सजित लकड़ा, लाल मदन नाथ शाहदेव, बर्नादेत कुजूर, अयूब खलीफा, रामाश्रय राम, मोहन ¨मज, रामजतन ¨सह, सहदेव प्रसाद, गि¨रद्र कुमार, अयोध्या प्रसाद, बिसनी उराईन, सुकरी उराईन, बोला देवी, किशुन दास, बिगन राम, लखपति साहू, देवधारी शाह, देवनाथ भगत, बरतु साहू के अलावे बड़ी संख्या में पेंशनर समाज के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी