प्रतिभावान विद्यार्थियों को आज मिलेगा सम्मान

लोहरदगा : मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में रविवार को जिले में मैट्रिक और

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jun 2018 08:14 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jun 2018 08:14 PM (IST)
प्रतिभावान विद्यार्थियों को आज मिलेगा सम्मान
प्रतिभावान विद्यार्थियों को आज मिलेगा सम्मान

लोहरदगा : मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में रविवार को जिले में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में नाम रौशन करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड अधिविद्य परिषद के अध्यक्ष अर¨वद कुमार ¨सह शामिल होकर प्रतिभाओं को महाविद्यालय की ओर से सम्मानित करेंगे। इसकी जानकारी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने दी। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में जिले में मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वाले 15 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इन विद्यार्थियों में जिले में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 3 विद्यार्थियों में क्रमश: उर्सुलाइन कॉन्वेंट की निताशा एवं अंजली चौधरी और विद्या मंदिर के शशि कुमार साहू, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली उर्सुलाइन कॉन्वेंट की सोनाली एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कांवेंट की ही अनामिका तिवारी चौथा स्थान प्राप्त करने वाले संत स्तानिसलास उच्च विद्यालय के आकाश वर्मा, पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले विद्या मंदिर के अमनदीप मेहता एवं छठा स्थान प्राप्त करने वाले इसी विद्यालय के फारुख फिजा, संयुक्त रूप से सातवां स्थान प्राप्त करने वाले 3 विद्यार्थियों में कांवेंट की इसतीशाम निशा एवं श्रुति और विद्या मंदिर के आशीष कुमार, संयुक्त रूप से आठवां स्थान प्राप्त करने वाली कॉन्वेंट की बबीता प्रजापति एवं अनिमा टोप्पो, 9वां स्थान प्राप्त करने वाली संत चा‌र्ल्स उच्च विद्यालय जांगी कुडू की नौरीन परवीन एवं दसवां स्थान प्राप्त करने वाले विद्या मंदिर के चंदन कुमार शामिल हैं। इस सम्मान समारोह में विशेष रूप से लोहरदगा के तुषार रंजन सम्मानित होंगे जिन्होंने नेतरहाट आवासीय विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में झारखंड में टॉप करने का श्रेय लिया है। लोहरदगा के मयंक मोदी को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने टाना भगत कॉलेज घाघरा से इंटर वाणिज्य में गुमला जिले में टॉप करने का श्रेय प्राप्त किया है। इसके अलावा इंटर विज्ञान की जिला टॉपर प्लस टू नदिया ¨हदू उच्च विद्यालय की खुशबू प्रजापति और वाणिज्य के जिला टॉपर प्लस टू नदिया ¨हदू उच्च विद्यालय के विजय कुमार यादव भी सम्मानित होंगे। मेजबान विद्यालय की टॉपर राखी रक्षा भी सम्मानित की जाएगी। समारोह में सम्मानित होने वाले सभी विद्यार्थियों को माता-पिता के साथ शामिल होने का आग्रह किया गया है। विद्यार्थियों को उनके माता-पिता के साथ प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर जिले में टॉप टेन में विद्यार्थियों को पहुंचाने वाले विद्यालय भी सम्मानित किए जाएंगे। उनके प्रधानाचार्य अथवा उनके प्रतिनिधि भी इस निमित आमंत्रित हैं।

chat bot
आपका साथी