खरीफ का बढ़ा आच्छादन, लौटीं खुशियां

लोहरदगा में खरीफ का आच्छादन बढ़ा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Aug 2022 09:39 PM (IST) Updated:Mon, 22 Aug 2022 09:39 PM (IST)
खरीफ का बढ़ा आच्छादन, लौटीं खुशियां
खरीफ का बढ़ा आच्छादन, लौटीं खुशियां

खरीफ का बढ़ा आच्छादन, लौटीं खुशियां

-- 54.03 प्रतिशत धान की फसल का हुआ आच्छादन

-- 45.34 प्रतिशत खरीफ फसल का हुआ आच्छादन

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : लोहरदगा जिले में हाल के दिनों में हुई बारिश की वजह से खरीफ फसल का आच्छादन बढ़ गया है। जिले में कुल 80875 हेक्टेयर में खरीद के आच्छादन के लक्ष्य के विपरीत 36666 हेक्टेयर में खरीफ का आच्छादन हो गया है। यह लक्ष्य का 45.34 प्रतिशत है। यदि धान की फसल के आच्छादन की बात करें तो जिले में कुल 47000 हेक्टेयर में धान की फसल के आच्छादन के लक्ष्य के विपरीत अब तक 54.03 प्रतिशत धान की फसल का आच्छादन हो चुका है। वहीं मक्का की फसल के लक्ष्य और आच्छादन की बात करें तो जिले में 7620 हेक्टेयर में मक्का की फसल के आच्छादन के लक्ष्य के विपरीत अब तक 49.72 प्रतिशत आच्छादन हो चुका है। जिले में मोटे अनाज की बात की जाए तो 1815 हेक्टेयर में मोटे अनाज के आच्छादन के लक्ष्य के विपरीत अब तक 47.38 प्रतिशत आच्छादन हो चुका है। जबकि तेलहन की फसल में 4040 हेक्टेयर में आच्छादन के लक्ष्य के विपरीत अब तक 46.09 प्रतिशत आच्छादन हो चुका है। वहीं दलहन की फसल में 20400 हेक्टेयर में आच्छादन के लक्ष्य के विपरीत अब तक 23.34 प्रतिशत आच्छादन हो चुका है। जिले में अगस्त के महीने में कुल 294.1 मिमी सामान्य वर्षापात होती है। जिसमें से 22 अगस्त तक 235.4 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। लोहरदगा जिले में 20 अगस्त को 50.5 मिमी और 21 अगस्त को 69.1 मिमी बारिश हुई थी। हाल के दिनों में हुई बारिश की वजह से खरीफ के आच्छादन में बढ़ोतरी देखी गई है।

chat bot
आपका साथी