यातायात नियमों का करें पालन : डीटीओ

बीएस कालेज सभागार में गुरूवार को कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच यातायात जागरूकता को ले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. लोहरा उरांव के आग्रह पर जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा एवं पीआईयू सदस्यों द्वारा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Dec 2018 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 20 Dec 2018 11:05 PM (IST)
यातायात नियमों का करें पालन : डीटीओ
यातायात नियमों का करें पालन : डीटीओ

लोहरदगा : बीएस कालेज सभागार में गुरुवार को कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच यातायात जागरूकता को ले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. लोहरा उरांव के आग्रह पर जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा एवं पीआइयू सदस्यों द्वारा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। जिसमें जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण किया गया। युवा वर्ग के लोगों को सड़क दुर्घटना में मौजूदा संख्या के बारे में बताया गया। मौके पर डीटीओ अमित बेसरा ने कहा कि सभी को यातायात नियम की जानकारी रखनी चाहिए। हाल के समय में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जो कि ¨चता का विषय है। उन्होने कहा कि यहां के अभिभावक 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए प्रेरित न करें। वाहन चलाते वक्त चालक और पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट पहनाना चाहिए। यदि हम यह शपथ लेते है एवं आज से हीं इस नियम का पालन करना शुरू करते है तो निसंदेह लोहरदगा जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। पीआइयू सदस्य के सकारात्मक प्रयास पर अगर हम जिलेवासी एक होकर यातायात नियमों का पालन करें तो लोहरदगा में कोई भी घर सड़क दुर्घटना का शिकार नहीं बनेगा एवं हर घर खुशहाल होगा। मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी