जीवन मे गुरु का महत्ता सर्वोपरि

लोहरदगा : मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला कॉलेज लोहरदगा में बुधवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 09:01 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 09:01 PM (IST)
जीवन मे गुरु का महत्ता सर्वोपरि
जीवन मे गुरु का महत्ता सर्वोपरि

लोहरदगा : मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला कॉलेज लोहरदगा में बुधवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुरुजनों के प्रति सम्मान प्रगट करते हुए आजीवन उनके बताए मार्ग पर चलने और जीवन में गुरु का नाम रोशन करने की बात कही गई। कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने कई सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मौके पर कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर शमीमा खातून ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण के शिल्पकार हैं। जीवन को गुरु के बिना दिशा नहीं मिलती है। प्रत्येक सफल व्यक्ति के पीछे गुरु का मार्गदर्शन होता है। शिक्षक बनना बस नौकरी नहीं, निष्ठा और कर्तव्य का बोध है। समाज में शिक्षक सबसे सम्माननीय होते हैं। शिक्षक नई पीढ़ी को काबिल बनाने के साथ-साथ देश व समाज का भविष्य गढ़ने वाले होते हैं। शिक्षक शेष सभी क्षेत्र में लोगों को गढ़ने का काम करता है। डॉ राधाकृष्णन ने इसीलिए कहा था कि हर घर एक यूनिवर्सिटी है और माता-पिता शिक्षक। इंसान को इंसान बनाने का काम माता पिता और गुरु ही करते हैं। मौके पर प्रीति, सृष्टि, संध्या, खुशबू सहित अन्य छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रशंसा बटोरी।

chat bot
आपका साथी