नियमों के अनुपालन में न हो कोताही : डीसी

लोहरदगा में डीसी ने की समीक्षा बैठक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 08:49 PM (IST)
नियमों के अनुपालन में न हो कोताही : डीसी
नियमों के अनुपालन में न हो कोताही : डीसी

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में शु्क्रवार को बकरीद में विधि व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि 1 अगस्त को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। डीसी ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए सभी पदाधिकारियों को स्वयं सतर्क रहते हुए विधि-व्यवस्था का संधारण एवं कोविड-19 के संबंध में गृह मंत्रालय, भारत सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्गत मार्ग निदेशों का भी अनुपालन करना है। नियमों के अनुपालन में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। बैठक में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी शांति समिति की बैठक में गणमान्य व्यक्ति जो सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हों को अवश्य बुलाने एवं उनसे अनुरोध करना है कि वे लोगों से वर्तमान कोविड-19 महामारी के वैश्चिक प्रसार को देखते हुए समाज में शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन एवं मास्क, सैनिटाइजर के प्रयोग के लिए प्रेरित करेंगे। यह भी प्रचारित किया जाय कि मास्क नहीं पहनना अपराध की श्रेणी में आएगा तथा ऐसा करने वालों पर अर्थदंड भी लगाया जा सकता है। उनसे यह भी प्रचारित कराने का अनुरोध किया जाय कि वर्तमान कोविड-19 महामारी को देखेते हुए मस्जिद में अधिकतम पांच व्यक्ति ही नमाज अदा करेंगे। अन्य सभी लोग अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करेंगे। कुर्बानी के समय प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। असामाजिक तत्वों, अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने, विशेषकर सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की आवश्यकता होगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा, उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक एआई उरांव, लोहरदगा प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश डुंगडुंग, अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा, एसडीपीओ जितेंद्र सिंह और विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी