मृतक के आश्रितों को समय पर करें मुआवजा भुगतान : उपायुक्त

मृतक के आश्रितों को समय पर करें मुआवजा भुगतान उपायुक्त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Aug 2022 09:01 PM (IST) Updated:Mon, 01 Aug 2022 09:01 PM (IST)
मृतक के आश्रितों को समय पर करें मुआवजा भुगतान : उपायुक्त
मृतक के आश्रितों को समय पर करें मुआवजा भुगतान : उपायुक्त

मृतक के आश्रितों को समय पर करें मुआवजा भुगतान : उपायुक्त

-- 15,61,182 रुपये की मिली स्वीकृति कुडू व किस्को अंचल के लिए, विगत वर्ष यास तूफान से हुए फसल नुकसान के मुआवजा के लिए

-- 1.53 लाख रुपये भुगतान की स्वीकृति किस्को, भंडरा व कैरो अंचल के लिए

-- 13 लोगों के मामले में आश्रितों को किया जाएगा भुगतान आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा

---------------

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए। बैठक में डीसी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत कुल नौ लोगों के आश्रितों को आपदा के तहत मुआवजा भुगतान की स्वीकृत्ति प्रदान की गई है। मृतक के आश्रितों को समय पर मुआवजा भुगतान करें। विगत वर्ष यास तूफान से हुए फसल नुकसान मुआवजा को लेकर कुडू व किस्को अंचल को कुल 15 लाख 61 हजार 182 रुपये भुगतान किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। यास तूफान से ही क्षतिग्रस्त मकान, पुर्ननिर्माण, मरम्मति को लेकर किस्को, भंडरा व कैरो अंचल को कुल एक लाख 53 हजार रुपये के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई। कोविड-19 महामारी की वजह से मृत लोगों के मामले में से सिविल सर्जन कार्यालय से जांचोपरांत सत्यापित कर आपदा प्रबंधन विभाग को भेजे गए कुल 13 लोगों के मामले में आश्रितों को भुगतान किए जाने से संबंधित स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि अन्य छूटे हुए मृतकों की भी सूची सत्यापित कर जल्द उपलब्ध कराई जाए जिससे मुआवजा प्रदान किया जा सके। बाढ़, नदियों में जलस्तर आदि से खतरा होने की स्थिति में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी को पूर्व में ही बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों से संबंधित पत्र दिए जाने का निर्देश जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को दिया गया। वज्रपात के संबंध में निर्देश दिया गया कि वैसे क्षेत्र जहां विगत वर्षों में नियमित रूप से वज्रपात की घटनाएं हो रही हैं, वैसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए, जिससे सुरक्षा के दृष्टिकोण से वैसे जगहों पर तड़ित चालक का अधिष्ठापन किया जा सके। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि सर्पदंश से बचाव के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी वेनम की उपलब्धता सुनिश्चित करें। एंटी वेनम का इस्तेमाल करने वाले चिकित्सकों को इसका सही तरीका पता हो, आवश्यक हो तो इसके लिए सभी को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित कर दिया जाए। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत, अपर समाहर्ता गरिमा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार सुबोध, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अनुप कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुशील टुडू, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी