संसार को नई सोच देता है क्रिसमस

लुथरन मैदान में बुधवार देर रात तीन दिवसीय क्रिसमस जतरा का शुभारंभ किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एनडब्लूजीईएल चर्च के पादरी जोन भेंगरा ने धार्मिक अनुष्ठान व फीता काटकर जतरा का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Dec 2018 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 20 Dec 2018 11:04 PM (IST)
संसार को नई सोच देता है क्रिसमस
संसार को नई सोच देता है क्रिसमस

लोहरदगा : लुथरन मैदान में बुधवार की देर रात तीन दिवसीय क्रिसमस जतरा का शुभारंभ हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एनडब्लूजीईएल चर्च के पादरी जोन भेंगरा ने धार्मिक अनुष्ठान के बाद फीता काटकर जतरा का शुभारंभ किया। क्रिसमस से पूर्व आयोजित इस जतरा में विभिन्न तरह के स्टॉल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शहरवासी आनंद उठा रहे हैं। कार्यक्रम में झारखंडी बीट्स, स्प्रींकल ग्रुप, एमबी ब्वायज आदि द्वारा आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। मौके पर अतिथि के रूप में शामिल हुए समाजसेवी विमलकांत ¨सह ने कहा कि क्रिसमस का पर्व समाज को एक नई सोच देता है। पुराने वर्ष के समापन और नववर्ष के आगमन पर आयोजित होने वाले यह त्योहार जहां नये वर्ष की खुशियां समेटे आता है वहीं पूराने वर्ष की कड़वी यादों को भुलाने का काम भी करता है। उन्होंने कहा कह हमें चाहिए की हम इस पर्व को खुशी पर्व भी कह सकते हैं जिसके आते ही चारों ओर खुशी की लहर दौड़ जाती है। श्री ¨सह ने प्रभु ईशु के बताए संदेश को आत्मसात करते हुए बेहतर समाज की रचना पर बल दिया। मौके पर मनीष खेस, सुमिरन टोप्पो, अनमोल एक्का, अनुराग तिर्की, अभीजीत ¨मज, खुशबू बाड़ा, अजय एक्का, सलोम बाड़ा, अंशु कुजूर, लोलन ¨मज, सुमित खेस,

chat bot
आपका साथी