छठ करने गए थे व्यवसायी, घर खाली कर गए चोर

सदर थाना क्षेत्र के जुरिया रोड निवासी अमित कुमार के यहां चारों ने घटना को अंजाम देते हुए लाखों रुपए नगदी समेत आभूषणों पर हाथ साफ कर दी है। जानकारी के अनुसार तिवारी दुरा निवासी जवाहर अग्रवाल के पुत्र अमित कुमार सदर थाना के जुरिया रोड स्थित नवनिर्मत आवास में रहते हैं। उनका पुस्तैनी मकान तिवारी दुरा में है, छठ महापर्व के आयोजन को ले पुरा परिवार अपने पुराने घर तिवारी दुरा गया हुआ था। इसी क्रम में मंगलवार की रात चोरों ने घटना को अंजाम देते हुए व्यवसायी के यहां से लाखों रुपए नगदी समेत आभषणों की चोरी कर ली है। घटना की जानकारी बुधवार सोमवार अ‌र्ध्य के उपरांत घर वापस होने पर गृहस्वामी को लगी। वे जब अपने नये घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ पाया साथ ही घर में र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:56 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:56 PM (IST)
छठ करने गए थे व्यवसायी, घर खाली कर गए चोर
छठ करने गए थे व्यवसायी, घर खाली कर गए चोर

लोहरदगा : शहर के जुरिया रोड़ स्थित व्यवसायी अमित कुमार के घर से चोरों ने नकदी, जेवरात व अन्य सामानों समेत कुल 3.40 लाख की चोरी कर ली। चोरी की यह घटना तब हुई जब व्यवसायी परिवार जुरिया रोड़ स्थित अपने नया आवास बंद कर तिवारी दूरा स्थित पुराने घर में छठ पूजा करने के लिए गए हुए थे। बताया जाता है कि अमित कुमार लोहरदगा चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अभय अग्रवाल के रिश्ते में बड़े भाई हैं। छठ महापर्व के आयोजन को लेकर पूरा परिवार तिवारी दुरा स्थित पुस्तैनी घर में आया हुआ था। इसी क्रम में मंगलवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर कमरे में रखे आलमीरा, बक्सा आदि से नकदी, जेवरात व अन्य सामानों की चोरी कर ली। इसकी जानकारी बुधवार को घर पहुंचने पर परिवार वालों को हुई। जिसके बाद चोरी की घटना की सूचना तत्काल सदर पुलिस को दी गई। जिसके बाद दल-बल के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अर¨वद कुमार घटनास्थल पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए। चोरों का सुराग पाने के लिए पुलिस खोजी कुत्ते की भी मदद ले रही है।

क्या हुआ चोरी

1.31 लाख नकद, 70 हजार रुपये मूल्य के सोना के दो चैन, अन्य आभूषण, पीतल के बर्तन समेत कीमती कपड़े।

chat bot
आपका साथी