वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए हों सजग : रेंजर

बोलबा : वन विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को अवगा स्थित उच्च विद्यालय एवं राजकीय मध्य विद्यालय में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 11:15 PM (IST)
वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए हों सजग : रेंजर
वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए हों सजग : रेंजर

बोलबा : वन विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को अवगा स्थित उच्च विद्यालय एवं राजकीय मध्य विद्यालय में वन्य प्राणी सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने वन व वन्य प्राणियों को बचाने के लिए रैली निकाली और ग्रामीणों से वन तथा वन्यजीवों को बचाने की अपील की।रैली के बाद रामवि अवगा में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय वन क्षेत्र पदाधिकारी सत्येंद्र चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में हमें वन्यप्राणियों एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए सजग होने की आवश्यकता है। हमारे आसपास हमें आजकल गौरैया, गिद्ध एवं अन्य कई पशु-पक्षी बहुत कम देखने को मिलते हैं, कई जीव विलुप्त होने के कगार पर हैं इसलिए हमें सावधान होने की जरुरत है। वन और वन्य जीवों को आज बचाएंगे तो कल हमें बेहतर पर्यावरण और भविष्य मिलेगा। मौके पर देवेंद्र भगत, ललित साहु, जैनुल अंसारी,उपेंद्र नारायण ¨सह, सतीश शर्मा, छोटे खलखो आदि ने भी विद्यार्थियों से वन्य जीवों के प्रति संवेदनशील बनने का आह्वान किया। उच्च विद्यालय अवगा के शोभा कुमारी एवं मोलिता कुमारी ने पर्यावरण संरक्षण की महता को बताते हुए सुंदर नागपुरी गीत प्रस्तुत किया। मंच संचालन कौशिक कुमार गोस्वामी ने किया।

मौके पर र¨वद्र ¨सह, पुरुषोत्तम तिर्की, नागेश्वर ¨सह, एनेम खलखो, ममता कुमारी, संगीता पांडे, रजनी कुमारी, मंजरी प्रधान के साथ-साथ अन्य कई शिक्षक -शिक्षिका एवं ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी