ऑटो चालकों को कोरोना से बचाव को ले किया गया जागरूक

लोहरदगा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Mar 2020 08:05 PM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2020 06:12 AM (IST)
ऑटो चालकों को कोरोना से बचाव को ले किया गया जागरूक
ऑटो चालकों को कोरोना से बचाव को ले किया गया जागरूक

संवाद सहयोगी, लोहरदगा : लोहरदगा डीटीओ अमित बेसरा व होप संस्था की मैनेजिग ट्रस्टी सह टेंपो चालक संघ की मुख्य संरक्षिका मनोरमा एक्का द्वारा शनिवार को लोहरदगा रेलवे स्टेशन परिसर में टेंपो चालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस क्रम में डीटीओ और मनोरमा एक्का ने टेंपो चालकों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आवश्यक बिदुओं के बारे में जानकारी दी। टेंपो चालकों को कोरोना से बचाव को लेकर जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही हर एक टेंपो में समय-समय पर ब्लीचिग पाऊडर के घोल से छिड़काव करने का निर्देश दिया गया। जिससे कोरोना से बचाव हो सके। साथ ही डीटीओ द्वारा हाथ धुलाई के तरीकों के बारे में बताया गया। जिससे संक्रमण से मुक्त हो सकें। मौके पर डीटीओ ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने को लेकर हमें सामुहिक पहल करनी होगी। लोगों को जागरूक करना हमारा दायित्व है। हम सभी को इसके लिए एक-दूसरे से जानकारी को साझा करना होगा। जब तक हम जागरूक नहीं होंगे, तब तक इसे पूरी तरह से खत्म करना संभव नहीं है। मौके पर कई टेंपो चालक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी