लोहरदगा में मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, भागमभाग में थाना की गाड़ी में मारी टक्कर; बाल-बाल बचे थाना प्रभारी Lohardaga News

जांच के क्रम में ट्रक को रोककर जांच की गई तो उसमें 50 से ज्यादा संख्या में गाय लदे हुए थे। इसके बाद पुलिस ट्रक को कुडू थाना लेकर आई। जहां से ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 29 Oct 2019 01:07 PM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 01:07 PM (IST)
लोहरदगा में मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, भागमभाग में थाना की गाड़ी में मारी टक्कर; बाल-बाल बचे थाना प्रभारी Lohardaga News
लोहरदगा में मवेशियों से भरा ट्रक जब्त, भागमभाग में थाना की गाड़ी में मारी टक्कर; बाल-बाल बचे थाना प्रभारी Lohardaga News

लोहरदगा, जासं। लोहरदगा जिले के कुडू थाना अंतर्गत बोरसीदाग के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोवंशीय पशु लदे ट्रक को जब्त किया है। इस घटना में कुडू थाना प्रभारी हरिऔंध करमाली सहित कुल 5 पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल भी हो गए। जिनका कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया है। बताया जा रहा है कि एसपी प्रियदर्शी आलोक को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक संख्या जेएच03एम7407 चंदवा से लोहरदगा की ओर आ रही है। जिसमें गोवंशीय पशु लदे हुए हैं।

इसके बाद एसपी ने कुडू थाना प्रभारी को मामले में टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया। इसके बाद कुडू थाना प्रभारी ने कुडू थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के क्रम में ट्रक को रोककर जांच की गई तो उसमें 50 से ज्यादा संख्या में गाय लदे हुए थे। इसके बाद पुलिस ट्रक को कुडू थाना लेकर आई। जैसे ही पुलिस थाना के अंदर गई वैसे ही ट्रक चालक ने ट्रक को मोड़ कर चंदवा की ओर ले कर भागने का प्रयास किया।

पुलिस को ट्रक चालक के भागने का एहसास हुआ तो कुडू थाना प्रभारी हरिऔंध करमाली, सहायक अवर निरीक्षक मुरारी कुमार, जिला पुलिस बल के जवान शर्मा भगत, सिधो मुर्मू, नेमन बारला ने पुलिस के सूमो वाहन से ट्रक का पीछा किया। बोरसीदाग के समीप ट्रक चालक ने पुलिस के वाहन को टक्कर मार दी। जिससे पुलिस का वाहन सड़क पर तीन-चार बार पलट गया। इसी बीच ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पीछे से आ रहे हैं पीसीआर वैन के जवानों ने पुलिस वाहन में फंसे थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवान को सूमो वाहन से बाहर निकाला। इसके बाद ट्रक को लेकर थाना लाया गया।

इस घटना में थाना प्रभारी सहित पांच अधिकारी और जवान मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना को लेकर पुलिस संबंधित लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सभी घायल पुलिस अधिकारी और जवानों का कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया है।

chat bot
आपका साथी