गांव-गांव में धर्म जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भंडरा (लोहरदगा) : प्रखंड के उदरंगी में बुधवार को सुकरा पाहन व पुजार लक्ष्मण उरांव की अगुवाई में धर्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 08:52 PM (IST)
गांव-गांव में धर्म जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
गांव-गांव में धर्म जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

भंडरा (लोहरदगा) : प्रखंड के उदरंगी में बुधवार को सुकरा पाहन व पुजार लक्ष्मण उरांव की अगुवाई में धर्म जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सरना समाज के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में धर्म कोड और आदिवासी विरासत पर व्यापक चर्चा की गई। नेशनल सरना प्रचार समिति के सचिव फुलचंद उरांव ने सरना धर्म की विशेषताओं को बताते हुए कहा कि धर्म के बिना आदिवासी समाज का विकास संभव नहीं है। समाज को धर्म से जोड़ने का काम करने की जरूरत है। पाहन, पुजार, महतो आदिवासी समाज के श्रेष्ठ धर्म गुरु, पाहन, पुजार, महतो को माना गया है। आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष चंद्रदेव उरांव ने कहा कि पाहन, पुजार जागरूक नहीं हुए तो आदिवासी समाज मिल जाएगा। सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन से आदिवासी समाज का सुरक्षा कवच टूट जाएगा इसके लिए घोर विरोध करने की आवश्यकता है। मौके पर तुलसी उरांव, विशेषवर उरांव, चरवा उरांव, जितू उरांव, अभय उरांव, वंदे उरांव, सुमंति उरांव, फगनी उरांव, सुकरो उरांव, नंदलाल उरांव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी