समस्या का जड़ से समाधान जरूरी : डीसी

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : समाहरणालय परिसर स्थित डीसी के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जनता दरबार का

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 07:39 PM (IST)
समस्या का जड़ से समाधान जरूरी : डीसी

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : समाहरणालय परिसर स्थित डीसी के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान डीसी के समक्ष विभिन्न विभागों से जुड़े पांच आवेदन प्राप्त हुए। इसमें राशन कार्ड के तीन, गव्य विकास विभाग और विधवा पेंशन से जुड़े एक-एक आवेदन शामिल हैं।

डीसी ने सभी आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि लोगों की समस्या का जड़ से समाधान होना चाहिए। जनता दरबार में कोई भी व्यक्ति विश्वास और भरोसा लेकर आता है। ऐसे में उसकी समस्या का समाधान प्राथमिकता पर होगा। उन्होंने कहा कि समस्या मुक्त समाज का निर्माण तभी हो सकता है जब हम पूरी तरह से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। डीसी ने इस बात पर भी बल दिया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान होना चाहिए। मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी