विभिन्न मुद्दों को ले मंत्रियों से मिले विधायक

लोहरदगा : स्थानीय विधायक सुखदेव भगत ने सोमवार को विधानसभा में जिले के विभिन्न मुद्दों को ले मंत्रिय

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 11:13 PM (IST)
विभिन्न मुद्दों को ले मंत्रियों से मिले विधायक

लोहरदगा : स्थानीय विधायक सुखदेव भगत ने सोमवार को विधानसभा में जिले के विभिन्न मुद्दों को ले मंत्रियों से मिले। इस क्रम में विधायक ने सबसे पहले राज्य के शिक्षा मंत्री नीरा यादव से मुलाकात कर लोहरदगा में शिक्षा के विकास पर चर्चा की। विधायक ने मंत्री से उच्च विद्यालय ब्राह्मणडीहा चट्टी, एसएस उच्च विद्यालय किस्को, प्रोजेक्ट बालिका उवि इरगांव, प्रोजेक्ट बालिका उवि कुडू तथा उच्च विद्यालय विटपी को उत्क्रमित कर इन विद्यालयों में शीघ्र प्लस टू की पढ़ाई की व्यवस्था करने की बात कही। इस पर शिक्षा मंत्री ने शीघ्र प्लस टू की पढ़ाई प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया। साथ ही विधायक ने नगर विकास मंत्री सीपी ¨सह से मुलाकात की। विधायक ने कहा कि लोहरदगा नगर परिषद द्वारा पतरा टोली में जमीन खरीद में जो भ्रष्टाचार हुआ था, उस पर मंत्री द्वारा बजट सत्र में निगरानी से जांच का आदेश दिया गया था, परंतु चार माह बीत जाने के बाद भी अब तक निगरानी जांच प्रारंभ नहीं हुई है। विधायक सुखदेव भगत ने शीघ्र निगरानी से जांच की मांग की। जिस पर मंत्री सीपी ¨सह ने इस पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके उपरांत विधायक ने कल्याण मंत्री लुईस मरांडी से मुलाकात कर लोहरदगा में अल्पसंख्यकों के कब्रिस्तान घेराबंदी की मांग की। मंत्री ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी की स्वीकृति दी जाएगी।

विधायक सुखदेव भगत के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधिमंडल कल्याण मंत्री से मुलाकात कर अल्पसंख्यकों के विकास के मुद्दे पर चर्चा करेगी।

chat bot
आपका साथी