नए मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने का निर्देश

लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को अधिकारियों की बैठक उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्ष

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 08:00 PM (IST)
नए मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने का निर्देश

लोहरदगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार को अधिकारियों की बैठक उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में हुई। इसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में डीसी ने कहा कि पहली जनवरी 2016 को 18 वर्ष पूरा होने वाले सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करें। मतदाताओं को आधार संख्या व मोबाइल संख्या के साथ जोड़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि रविवार को सभी मतदान केंद्रों में विशेष शिविर का आयोजन होगा। इसमें छूटे हुए मतदाताओं का नाम शामिल किया जाएगा। साथ ही मृत और स्थान छोड़ चुके मतदाताओं का नाम हटाया जाएगा। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर डीसी ने कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का वितरण करने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीओ रवि शंकर शुक्ला, अपर समाहत्र्ता रंजीत कुमार सिन्हा, डीपीओ महेश भगत, बीडीओ विजयनाथ मिश्र आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी