स्वास्थ्य सुविधा में नहीं हो लापरवाही : निदेशक

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : स्वास्थ्य विभाग की निदेशक सह जिला नोडल पदाधिकारी डा. विद्या गुप्ता ने शुक

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 06:30 PM (IST)
स्वास्थ्य सुविधा में नहीं हो लापरवाही : निदेशक

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : स्वास्थ्य विभाग की निदेशक सह जिला नोडल पदाधिकारी डा. विद्या गुप्ता ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जाना। स्वास्थ्य निदेशक ने सदर अस्पताल का आउट डोर, अस्पताल की साफ-सफाई, दवाओं की स्थिति, चिकित्सकों की स्थिति, कर्मचारियों की स्थित समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने चिकित्सकों के साथ बैठक कर कहा कि स्वास्थ्य सुविधा में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मरीजों के इलाज, दवा वितरण में गड़बड़ी की शिकयत मिलने पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सिविल सर्जन डा. बेरानिन तिर्की को अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने की सलाह दी। कहा कि चिकित्सकों के साथ समन्वय बनाकर स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करना है। मौके पर सिविल सर्जन डा. बेरोनिन तिर्की, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. पीसी हेम्ब्रम, डा. एरोन तिग्गा, डा. शंभूनाथ चौधरी के अलावे अन्य चिकित्सक व चिकित्साकर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी