जनता पुलिस को समझे अपना मित्र : एसपी

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : समाहरणालय परिसर के पांडे गणपत राय भवन में स्थित एसपी कार्यालय में मंगलवार

By Edited By: Publish:Tue, 12 May 2015 05:40 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2015 05:40 PM (IST)
जनता पुलिस को समझे अपना मित्र : एसपी

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : समाहरणालय परिसर के पांडे गणपत राय भवन में स्थित एसपी कार्यालय में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से अपनी-अपनी समस्याएं लेकर आनेवाले फरियादियों की फरियाद एसपी मनोज रतन चोथे ने सुनी। उन्होंने विस्तारपूर्वक समस्याएं सुनने के बाद 15 मामलों का निष्पादन किया। इनमें भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, बीमा क्लेम, मुआवजा, अनुकंपा में नौकरी आदि मामले शामिल हैं। साथ ही पाखर माईस के चालकों ने भी एसपी से गुहार लगाई। मौके पर एसपी ने कहा कि लोग पुलिस को अपना मित्र समझें। आम लोगों की सुरक्षा और भय मुक्त वातावरण बनाना पुलिस का उद्देश्य है। जनता के साथ मिलकर पुलिस काम कर रही है। किसी को कोई परेशानी होने पर नि:संकोच उनसे मिल सकता है। एसपी ने कहा कि जनता के सहयोग के बिना शांतिपूर्ण वातावरण की स्थापना संभव नहीं है। एसपी ने कई मामलों को संबंधित थानों को भेजते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। मौके पर पुलिस पदाधिकारी व आमजन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी