वरिष्ठ अभिभावक बढ़ाएं बच्चों का मनोबल

लोहरदगा : ग्रेटर त्रिवेणी टायनी टास्क में गुरुवार को वरिष्ठ अभिभावक दिवस व वीर कुंवर सिंह जयंती का आ

By Edited By: Publish:Thu, 23 Apr 2015 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2015 06:23 PM (IST)
वरिष्ठ अभिभावक बढ़ाएं बच्चों का मनोबल

लोहरदगा : ग्रेटर त्रिवेणी टायनी टास्क में गुरुवार को वरिष्ठ अभिभावक दिवस व वीर कुंवर सिंह जयंती का आयोजन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन प्रवीण कुमार सिंह, प्रधानाचार्या सुनीता चितौड़ा, विद्यालय के समन्वयक रघुवीर शर्मा ने वीर कुंवर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। निधि मोदी ने वरिष्ठ अभिभावकों का स्वागत किया। वहीं कक्षा पांच की छात्रा अमृता मिंज ने कुंवर सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला और कक्षा चार के विद्यार्थियों ने सामूहिक गान प्रस्तुत किया। मौके पर प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह के महान योगदान को याद करने के लिए उनकी जयंती के दिन ही ग्रैंड पैरेंट्स डे का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ अभिभावक अपने घर के बच्चों का मनोबल बढ़ाएं। उनके मार्गदर्शन से बच्चों का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होगा। सुनीता चितौड़ा ने कहा कि वीर कुंवर सिंह के रगों में देश के लिए बलिदान की भावना सर्वोपरि थी। प्रवीण कुमार सिंह ने वर्ष 2014-15 के टॉपर बच्चों को पुरस्कृत किया। मौके पर प्रीति, रंजना, नंदिनी, सना, मानसी, आर्ची, निधि, निकिता, ईशा, पलक, प्रियंका, पूजा, सोनाली आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी