मुंहजुठी कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा

सेन्हा (लोहरदगा) : बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में सोमवार को सीओ सह सीडीपीओ लिली एलोना लकड़ा की

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 08:53 PM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 08:53 PM (IST)
मुंहजुठी कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा

सेन्हा (लोहरदगा) : बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में सोमवार को सीओ सह सीडीपीओ लिली एलोना लकड़ा की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई। इसमें प्रभारी सीडीपीओ ने कहा कि आगामी सात जनवरी को छह माह के बच्चों का मुंहजुठी कार्यक्रम आयोजित करना है। अर्रू, कल्हेपाट, सेन्हा, डांडू व भड़गांव के बच्चों के लिए प्रखंड मुख्यालय में कार्यकम्र आयोजित किया जाएगा। बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रत्येक केंद्र में स्वच्छता अभियान के तहत बच्चों की सफाई, नाखून काटना, कंघी करना सुनिश्चित किया जाएगा। विशेष ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के तहत केंद्र के आसपास व खेल मैदान की सफाई की जाएगी। हर महीने माता समिति की बैठक आयोजित होगी। बैठक में मंगरी कच्छप, फ्रांसिस्का कच्छप, पूनम मिंज, अहिल्या देवी, खैरून निशा, सलीखा खातून आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी