ग्रामीणों ने समाहरणालय का किया घेराव

By Edited By: Publish:Fri, 26 Sep 2014 09:28 PM (IST) Updated:Fri, 26 Sep 2014 09:28 PM (IST)
ग्रामीणों ने समाहरणालय का किया घेराव

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : तुईमूपाट माईस में काम करने वाले श्रमिकों ने वेतन, ग्रेच्युटी की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को समाहरणालय का घेराव किया। इससे पूर्व श्रमिकों के साथ तुईमू के ग्रामीणों ने शहरी क्षेत्र में जुलूस निकाला। समाहरणालय घेराव के दौरान श्रमिक व ग्रामीण रैयत की जमीन का मुआवजा देने, ग्रेच्यूटी, वेतन व बकाया राशि का भुगतान करने के लिए नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि माईस में लगभग तीन सौ श्रमिक कार्यरत थे। वर्ष 2011 में माइंस बंद कर दिया गया। कंपनी द्वारा माईस चालू होने पर बकाया भुगतान करने की बात कही गई थी, परंतु अब तक भुगतान नहीं हुआ। प्रदर्शन के बाद श्रमिकों ने अपनी मांगों से संबंधित चार सूत्री मांग पत्र डीसी को सौंपा। श्रमिकों के प्रदर्शन का नेतृत्व भामसं के राजवंश सिंह, रामचंद्र गोप, कमला देवी कर रहे थे। जबकि प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से तिवारी असुर, सुरेश उरांव, विमल उरांव, भुनेश्वर गिरी, बिहारी उरांव, रामदेव साहु, भीम साहू, जयनंदन असुर, देवपाल असुर, कृष्णा खेरवार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी