खुलेआम हो रही है बिजली की चोरी

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 08:26 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 08:26 PM (IST)
खुलेआम हो रही है बिजली की चोरी

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : जिले में बदहाल बिजली व्यवस्था के बावजूद खुलेआम बिजली की चोरी लगातार बढ़ती जा रही है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। जिले में जरूरत के अनुरूप बिजली की आपूर्ति नहीं होने से उपभोक्ताओं को सही से बिजली नहीं मिलती है। दूसरी ओर बिजली के अवैध उपभोग बढ़ने से उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही है। बिजली विभाग इसका इलाज ढूंढने में नाकाम साबित हो रहा है। बिजली विभाग के तकनीकी अधिकारियों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन की मदद के बिना बिजली के अवैध दोहन पर रोक लगाना संभव नहीं है। बिजली विभाग के पास न तो अपना वाहन है और न ही अवैध उपभोक्ताओं पर कार्रवाई के लिए अतिरिक्त अधिकारी और कर्मी ही पदस्थापित है। जिले भर में बिजली के अवैध उपभोक्ताओं का दुस्साहस रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। लोग दिनदहाड़े टोका फंसाकर बिजली की चोरी करते हैं। इससे बिजली के तार टूटते रहते है, साथ ही लो-वोल्टेज की समस्या से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। यह भी सच है कि जिले को मिलने वाली बिजली का 30 फीसदी हिस्सा अवैध उपभोक्ताओं की झोली में चला जाता है।

chat bot
आपका साथी