महुआडांड़ की मनरेगा योजनाओं में फर्जी जॉब कार्ड से निकासी

संवाद सूत्र महुआडांड़ (लातेहार) महुआडांड़ प्रखंड में संचालित मनरेगा योजनाओं में फर्जी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 07:47 PM (IST)
महुआडांड़ की मनरेगा योजनाओं में फर्जी जॉब कार्ड से निकासी
महुआडांड़ की मनरेगा योजनाओं में फर्जी जॉब कार्ड से निकासी

संवाद सूत्र, महुआडांड़ (लातेहार) : महुआडांड़ प्रखंड में संचालित मनरेगा योजनाओं में फर्जी निकासी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के रामपुर में आमिर सुहेल का डोभा, रामपुर में रोहित लकड़ा के खेत में सिचाई कूप, रामपुर में स्लकोसटीका कुजूर के खेत में डोभा और राजडंडा ग्राम में बेनेदिक एक्का के खेत में डोभा निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह सभी योजना मनरेगा के तहत है लेकिन योजनाओं में कोई भी जॉब कार्डधारी मजदूर कार्य नहीं कर रहा। बिचौलियों द्वारा रूखसार परवीन जॉब कार्ड संख्या 56789,आशिय परवीन 5111,तरन्नूम खातून 5112,अकबर,मुन्नी बीबी,मुस्तरी खातून,रौशन बीबी,साबित्री देवी सहित दर्जनों की संख्या में महिलाएं के नाम से जॉबकार्ड बनाकर पंचायत सेवक,रोजगार सेवक और बिचौलियों की मिलीभगत से फर्जी जॉबकार्ड द्वारा पैसे की अवैध निकासी की जा रही है। उपरोक्त व्यक्ति कभी भी घर से बाहर नहीं निकलते। लेकिन इनके खाते में मनरेगा संबंधित पैसे भेजने के बाद निकाल लिया जाता है। इस संबंध में नरेगा वॉच के अध्यक्ष जेम्स हेरेंज ने कहा इन दिनों प्रशासनिक महकमा कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी पूरी ऊर्जा लगा लगा दी है। वहीं मनरेगा योजनाओं में बिचौलिए सरकारी फंड को हड़पने में अपनी पूरी ताकत लगा दिए हैं। यहां चल रहे किसी भी योजनाओं में वास्तविक मजदूर काम नहीं कर रहे। लेकिन बिचौलिए अपने नजदीकी लोगों के नाम फर्जी मास्टर रोल संधारित कर जिला प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं। पूरे राज्य भर से ऐसी शिकायतें लगातार मिल रही हैं। महुआडांड़ पंचायत में धरातल पर योजना मास्टररोल का जांच कर कार्रवाई के लिए लातेहार डीसी को पत्रचार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी