पांडेयपुरा क्वारंटाइन सेंटर में समय से नास्ता नहीं मिलने पर हंगामा

संवाद सूत्र लातेहार व्यवस्थाएं दुरुस्त होने की बांट जोह रहे प्रवासी मजदूरों का सोमवार को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:45 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 04:45 PM (IST)
पांडेयपुरा क्वारंटाइन सेंटर में समय से नास्ता नहीं मिलने पर हंगामा
पांडेयपुरा क्वारंटाइन सेंटर में समय से नास्ता नहीं मिलने पर हंगामा

संवाद सूत्र, लातेहार : व्यवस्थाएं दुरुस्त होने की बांट जोह रहे प्रवासी मजदूरों का सोमवार को सब्र का बांध टूट गया। सदर प्रखंड के पाण्डेयपुरा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों ने नास्ता समय से नहीं मिलने पर सोमवार को हंगामा किया। प्रवासी मजदूरों ने कहा कि प्रतिदिन दोपहर 12 बजे के बाद नास्ता दिया जाता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी को क्वारंटाइन सेंटर आने के बाद ही नास्ता करने की प्रवासी मजदूरों ने बात कही। प्रवासी मजदूर क्वारंटाइन सेंटर में प्रखंड विकास पदाधिकारी को बुलाने की बात पर अड़े थे। बाद में मामले को लेकर उच्च पदाधिकारियों ने क्वारंटाइन सेंटर में पहुंच कर मामला शांत कराया। ज्ञात हो कि उपायुक्त जिशान कमर ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को ईद पर्व पर सरकारी क्वारंटाइन में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों को विशेष भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिया था। लेकिन पाण्डेयपुरा क्वारंटाइन सेंटर में समय से नास्ता नहीं मिलने पर हंगामा किया।

chat bot
आपका साथी