टोरी जंक्शन से टिकट का रिजर्वेशन शुरू

संवाद सूत्र चंदवा लॉक डाउन के दौरान रेल से यात्रा करने वालों के लिए टिकट बुकिग शुरू क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 05:33 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 05:33 PM (IST)
टोरी जंक्शन से टिकट का रिजर्वेशन शुरू
टोरी जंक्शन से टिकट का रिजर्वेशन शुरू

संवाद सूत्र, चंदवा: लॉक डाउन के दौरान रेल से यात्रा करने वालों के लिए टिकट बुकिग शुरू कर दिया गया। आगामी 1 जून से शुरू होने वाले रेलगाड़ियों के परिचालन के लिए पूर्व मध्य रेलवे के चंदवा स्थित टोरी रेलवे जंक्शन में रिजर्वेशन काउंटर खोल दिया गया। विगत दो महीने बाद टिकट काउंटर खुलने की सूचना के बाद यात्रा करने वालों में भय के बीच हर्ष है। रिर्जवेशन शुरू होने की सूचना के बाद जानकारी लेने के लिए वहां पहुंचे इक्का-दुक्का लोगों को वहां तैनात आरपीएसएफ के जवान जंक्शन परिसर में प्रवेश से रोक रहे थे। ज्ञात हो कि जहां रिजर्वेशन काउंटर है उसके बाहर लॉकडाउन के बीच काम चल रहा है। ढलाई के सेटरिग होने के कारण काउंटर नजर भी नहीं आ रहा। स्थिति ऐसी बनी है कि अनजान लोग तो काउंटर तक शायद पहुंच भी नही पाए क्योंकि लॉकडाउन के बीच स्टेशन पहुंचने वाले सभी पथों को बंद कर दिया गया है। टोरी स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि फिलवक्त मालगाड़ियों और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। एक जून से रेलगाड़ियों के आवागमन को देखते हुए विभाग के निर्देशानुसार रिजर्वेंशन काउंटर चालू कर दिया गया है। स्टेशन पहुंचने वाले लोगों से शारीरिक दूरी का अनुपालन करते कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों पर अमल करने की अपील स्टेशन प्रबंधक ने की है।

chat bot
आपका साथी