गांव के विकास में ग्रामीणों की भूमिका अहम : राजीव

लातेहार : समाहरणालय परिसर में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 11:00 PM (IST)
गांव के विकास में ग्रामीणों की भूमिका अहम : राजीव
गांव के विकास में ग्रामीणों की भूमिका अहम : राजीव

लातेहार : समाहरणालय परिसर में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में उपायुक्त राजीव कुमार ने विभिन्न प्रखंडों से आए ग्रामीणों की समस्या को सूना एवं समस्या समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। जनता दरबार को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि गांव के विकास में ग्रामीणों की भूमिका अहम है। ग्रामीण केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर जागरूक हो एवं विकास योजनाओं को धरातल पर उतरवा कर गांव के विकास में अहम भूमिका निभाएं। इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को भी पंचायतस्तर पर गांव की समस्या समाधान को लेकर अधिकारियों को भी निर्देशित किया। जनता दरबार में चंदवा प्रखंड के किता गांव निवासी वासूदेव साव ने उपायुक्त राजीव कुमार को आवेदन देकर अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग की। उसने आवेदन के माध्यम से बताया कि मेरे बड़े भाई संजय साव को 18 मई 2018 को उग्रवादियों के द्वारा हत्या कर दिया गया था लेकिन अबतक सरकारी स्तर पर कोई सहायता नहीं मिल सका। जिस पर उपायुक्त राजीव कुमार ने गंभीरता से लेते हुए सामान्य शाखा में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। गारू प्रखंड के डोमाखांड के ग्रामीणों उपायुक्त को आवेदन देकर चेकडैम निर्माण करवाने की मांग की। मामले पर उपायुक्त ने बीडीओ गारू को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। जनता दरबार में इसके अलावे पेंशन,राशन,प्रधानमंत्री आवास योजना,बांध निर्माण समेत कई मामले को लेकर दर्जनों आवेदन दिए। जिस पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे,जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे,जिला जनसंर्पक पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक,मुख्यमंत्री जनसंवाद के प्रीतम पाठक,अमीना मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी