फैक्ट्री में लोहा चोरी करते कबाड़ी दुकानदार समेत चार गिरफ्तार

संवाद सूत्र बालूमाथ (लातेहार) बालूमाथ थाना क्षेत्र के तस्तवार ग्राम में मंगलवार की रात्रि बालूमा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 09:11 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 09:11 PM (IST)
फैक्ट्री में लोहा चोरी करते कबाड़ी दुकानदार समेत चार गिरफ्तार
फैक्ट्री में लोहा चोरी करते कबाड़ी दुकानदार समेत चार गिरफ्तार

संवाद सूत्र, बालूमाथ (लातेहार) : बालूमाथ थाना क्षेत्र के तस्तवार ग्राम में मंगलवार की रात्रि बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान एक पिक अप वाहन जेएच 19 बी 6275 को जिसमें 48 पीस लोहा लगभग 4 टन जब्त किया। साथ ही चोरी करते चार चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चोरों में कबाड़ी दुकानदार मो. सद्दाम पिता मो. आजम ग्राम जीपुआ, मो. सद्दाम उर्फ सिकंदर पिता मो. क्याम ग्राम पंडरा थाना कुड्ड जिला लोहरदगा, मिथिलेश लोहरा पिता मुंशी लोहरा ग्राम हाथडीह, मो. आफताब पिता मो. इम्तियाज ग्राम सेरेगड़ा थाना बालूमाथ निवासी को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया। बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बालूमाथ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं। बालूमाथ एसडीपीओ ने थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रात्रि गश्ती के लिए निकाला गया। जहां मो. सोहेल के कन्साइन फैक्ट्री में लोहा चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस छापामारी अभियान में थाना प्रभारी के साथ सुनील कुमार, हवलदार राजेंद्र कुमार, आरक्षी महिपाल सिंह, संजय कुमार, पंकज कुमार वर्मा, इमिल मनोज डॉग शामिल थे।

बरवाडीह अजगर पकड़ाया, जंगल में छोड़ा संवाद सूत्र, बरवाडीह (लातेहार) : बरवाडीह के मुर्गिडीह कब्रिस्तान परिसर में बुधवार की शाम एक अजगर सांप को वन विभाग ने पकड़ा। बाद में उसे जंगल मे ले जाकर छोड़ दिया गया। रेंजर उमा शंकर सिंह ने बताया कि कब्रिस्तान में एक अजगर के रहने की सूचना मिली। सूचना पर विभाग की टीम को तुरंत वहां भेजा गया। अजगर की लंबाई करीब आठ फिट और मोटाई एक फिट थी। उस अजगर को रेस्क्यू कर बरवाडीह की जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया। बता दें कि बरसात के दिनों में अक्सर क्षेत्र में अजगर निकलता रहता है।

chat bot
आपका साथी