टीएसपीसी कोल साइडिंग के पास बेपटरी हुआ रेल इंजन

जिस वक्त रेल इंजन बेपटरी हुआ, उस समय मालगाड़ी का दूसरा हिस्सा क्राॅसिंग से कुछ दूरी पर था।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 06:31 PM (IST)
टीएसपीसी कोल साइडिंग के पास बेपटरी हुआ रेल इंजन
टीएसपीसी कोल साइडिंग के पास बेपटरी हुआ रेल इंजन

लातेहार, जेएनएन। टोरी रेलवे क्राॅसिंग के नजदीक टीएसपीसी कोल सायडिंग तेतरिया के पास एक रेल इंजन बेपटरी हो गया।

जानकारी के अनुसार, नई पटरी बिछाने के लिए गाड़ी सीमेंट का स्लीपर लेकर टोरी से फुलबसिया जा रही थी। टीएसपीसी कोल सायडिंग के पास इंजन बे-पटरी हो गया। जिस वक्त यह इंजन बेपटरी हुआ, उस समय मालगाड़ी का दूसरा हिस्सा क्राॅसिंग से कुछ दूरी पर था। इंजन के बेपटरी होने के बाद मालगाड़ी बीच क्राॅसिंग पर खड़ी हो गई। पहले तो लोगों को समझ नहीं आया कि क्या हुआ। बाद में मालूम चला कि इंजन बेपटरी हो गया है। 14.40 से 15.55 बजे तक रेल परिचालन पूरी तरह ठप रहा। टोरी रेल प्रबंधन को सूचना और अथक प्रयास के बाद लोड को काटकर हटाया गया। मालगाड़ी को दूसरे इंजन से वापस टोरी जंक्शन यार्ड पर लाया गया।

स्थानीय रेल प्रबंधन के टीआई शिवशंकर सिंह, एसएस अशोक कुमार ने बताया कि बरकाकाना व बरवाडीह प्रबंधन को सूचना दे दी गई है। वहां से टीम के आने के बाद ही बेपटरी हुए इंजन को पटरी पर लाया जा सकेगा।

बता दें कि टोरी रेलवे क्राॅसिंग पर जाम की समस्या से स्थानीय लोगो के अलावा एनएच 99 से आवागमन करने वाले परेशान हैं। एक बार क्रासिंग के दूसरी ओर आने-जाने में एक घंटे का समय लग रहा है। सबकी निगाहें इस क्राॅसिंग पर आरओबी निर्माण को लेकर टिकी हैं। 28 अगस्त की मध्यरात्रि भी इसी स्थान (पोल संख्या टीएस 01/5 और टीएस/एफ 10) पर इंजन बेपटरी हुई थी।

एनएच-99 पर यातायात ठप: एनएच 99 पर स्थित टोरी रेलवे क्राॅसिंग पर एक घंटे से अधिक समय तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान क्राॅसिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। आपातकालीन सेवाओं का आवागमन भी पूरी तरह बाधित रहा। रेलवे क्राॅसिंग जाम होने से आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हुईं। क्राॅसिंग जाम में एम्बुलेंस, स्कूल बस भी फंसे।

जानिए, चालक ने कहा

: रेल चालक विनय कुमार ने बताया कि पटरी पर डस्ट की परत होने के कारण इंजन बेपटरी हुआ है। गति धीमी होने के कारण कोई हादसा नहीं हुआ। 

chat bot
आपका साथी