चंदवा में पीएलएफआइ उग्रवादी धराया

चंदवा : छापामारी अभियान में निकली चंदवा पुलिस ने पीएलएफआइ उग्रवादी गुड्न गंझू उर्फ गूढ़न गंझ्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 05:54 PM (IST)
चंदवा में पीएलएफआइ उग्रवादी धराया
चंदवा में पीएलएफआइ उग्रवादी धराया

चंदवा : छापामारी अभियान में निकली चंदवा पुलिस ने पीएलएफआइ उग्रवादी गुड्न गंझू उर्फ गूढ़न गंझू उर्फ आसेश्वर गंझू (पिता स्व. क¨लदर गंझू) को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को चंदवा थाना में आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे लातेहार मंडल कारा भेज दिया गया।

उक्त जानकारी देते थाना प्रभारी मोहन पांडेय ने बताया कि इस उग्रवादी ने महुआमिलान गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे कैट मशीन व ट्रैक्टर जलाया था। इससे पूर्व उसने लेवी की मांग करने और जान से मारने की धमकी भी संवेदक प्रतिनिधि को दी थी। गिरफ्तार उग्रवादी पर चंदवा के अलावा बालूमाथ थाना में भी मामला दर्ज है। क्या था मामला :

11 दिसम्बर 2017 की देर रात चंदवा थाना से लगभग 10 किलोमीटर दूर महुआमिलान गांव में पीएलएफआइ उग्रवादियों ने महुआमिलान से देवनदिया तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना निर्माण कार्य में लगे जेसीबी व ट्रैक्टर को फूंक दिया था। घटना के एक सप्ताह पूर्व पीएलएफआइ का सदस्य बताते हुए संवेदक प्रतिनिधि को धमकी दी थी कि कमांडर प्रशांत जी से बात किए बिना काम किया तो अंजाम बुरा होगा। सड़क निर्माण कार्य में लगे संवेदक प्रतिनिधि शेखर पांडेय (पिता संत कुमार पांडेय, सिसई, टंडवा) के आवेदन के आधार पर धारा 147/148/149/385/387/504/506/435/427 आईपीसी व 17 सीएलए एक्ट (कांड संख्या 149/17) के तहत पुलिस अग्रेतर कारवाई में जुटी थी। इसी कड़ी में गुड्न गंझू (हेमपुर, बालूमाथ) पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी