मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य पर जनसंवाद का आयोजन

बरवाडीह यूनिसेफ व विकास भारती बिशुनपुर की ओर से बरवाडीह के हरातु में मातृत्व एवं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 10:22 PM (IST)
मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य पर जनसंवाद का आयोजन
मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य पर जनसंवाद का आयोजन

बरवाडीह : यूनिसेफ व विकास भारती बिशुनपुर की ओर से बरवाडीह के हरातु में मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य पर आधारित प्रखंड स्तरीय जनसंवाद का आयोजन किया गया। सुरक्षा परियोजना के तहत आयोजित इस जनसंवाद में विकास भारती के डिस्ट्रिक्ट कन्वर्जेंस ऑफिसर शक्ति पांडेय ने मां व बच्चे के स्वास्थ्य से संबंधित सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि लड़की को परिवार और समाज का बोझ नहीं समझें। उसकी शादी 18 साल के बाद ही करें। गर्भावस्था की पहचान होते ही हरेक महिला का पंजीयन आंगनबाड़ी केंद्र में जल्द कराना चाहिए ताकि उसकी चार प्रसव-पूर्व जांच समय पर हो सके। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के दौरान वीएचएनडी के दिन महिलाओं की स्वास्थ्य जांच होने से खतरों के लक्षणों की पहचान होती है। मौके पर वार्ड सदस्य मनिता देवी, कविता देवी व कमली देवी, सहिया फुदवा देवी, सोनमतिया देवी, नमूना देवी, शीला देवी, आंगनबाड़ी सेविका सरिता देवी व सावित्री देवी के अलावा सौ से अधिक ग्रामीण उपस्थित थे। जनसंवाद के आयोजन में विकास भारती के फील्ड कॉर्डिनेटर बिजय सिंह, शिवमंगल सिंह, अजय साहू व प्रकाश सिंह का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी