ओडीएफ पंचायत में ही स्वास्थ्य उपकेंद्र में शौचालय नहीं

संवाद सूत्र लातेहार केंद्र व राज्य सरकार की ओर से खुले में शौच से मुक्ति के लिए कई प्रया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 06:57 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 06:57 PM (IST)
ओडीएफ पंचायत में ही स्वास्थ्य उपकेंद्र में शौचालय नहीं
ओडीएफ पंचायत में ही स्वास्थ्य उपकेंद्र में शौचालय नहीं

संवाद सूत्र, लातेहार : केंद्र व राज्य सरकार की ओर से खुले में शौच से मुक्ति के लिए कई प्रयास हो रहे हैं। लेकिन ग्रामीण स्तर पर विभागीय अनदेखी के कारण सरकार का उद्देश्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है। हद तो यह है कि खुले में शौच मुक्त पंचायत तरवाडीह में ही स्वास्थ्य उपकेंद्र में शौचालय नहीं है। स्वास्थ्य उपकेंद्र में शौचालय नहीं रहने के कारण मरीज व स्वास्थ्य कर्मी खुले में शौच जाने को विवश हैं। विभाग की ओर से बकायदा बोर्ड लगाकर तरवाडीह पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है। एएनएम पूनम कुमारी, शोभा रानी व पूनम खलखो ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र में शौचालय नहीं रहने के कारण यहां लोग दिन में कम ही आते हैं। यहां हर माह रात में करीब 20 से 22 महिलाओं का प्रसव कराया जाता है। बताया कि अस्पताल में आने वाले लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। हालत ये है कि गांव के कई सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं। लेकिन इस पर प्रशासन का बिल्कुल ध्यान नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने वरीय अधिकारियों को कई बार लिखित रूप से इसकी सूचना दी है। लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिल सका है। महिलाओं की भागीदारी स्वास्थ्य उपकेंद्र में भी अच्छी तरवाडीह स्वास्थ्य उपकेंद्र में रोज दर्जनों लोग इलाज कराने के लिए आते हैं। इसमें महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी होती है लेकिन शौचालय के अभाव में परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर महिलाओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से महिलाएं अपने रिश्तेदार या फिर दूसरे के घरों की तलाश करने को विवश होती हैं। क्या कहते हैं स्थानीय लोग : स्थानीय ग्रामीण संतोष प्रसाद, पिटू प्रसाद, राधा देवी, मोहम्मद आरिफ, जाकिर हुसैन, दिलीप प्रसाद, रामा कुमार ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत गांव में लगभग घर-घर शौचालय का निर्माण हो चुका है। लेकिन अधिकारियों या जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र को इससे उपेक्षित रखा है। खुले में शौच से गंदगी फैलती है। स्थानीय ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से मामले पर त्वरित संज्ञान लेने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी