वन विभाग ने सिकनी पीएफ में किया अवैध क्वायरी ध्वस्त

वन विभाग ने सिकनी पीएफ में किया अवैध क्वायरी ध्वस्त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 May 2022 07:18 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2022 07:18 PM (IST)
वन विभाग ने सिकनी पीएफ में किया अवैध क्वायरी ध्वस्त
वन विभाग ने सिकनी पीएफ में किया अवैध क्वायरी ध्वस्त

वन विभाग ने सिकनी पीएफ में किया अवैध क्वायरी ध्वस्त

फोटो : 6

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : पुलिस प्रशासन के साथ वन विभाग की टीम भी अवैध उत्खनन को रोकने को कमर कसी दिख रही है। इसी कड़ी में वन विभाग की टीम ने अवैध उत्खनन के खिलाफ सिकनी वन प्रक्षेत्र में कार्रवाई की। आरएफओ राकेश कुमार को सूचना मिली कि सिकनी वन प्रक्षेत्र में चोरी छिपे अवैध उत्खनन की तैयारी की जा रही है। इसी सूचना पर विभाग के विश्वास देव पांडेय, शिवशंकर राम, कमलेश कुमार गुप्ता और अन्य कर्मी सूचनास्थल सिकनी पीएफ पहुंचे। जेसीबी के माध्यम से अवैध उत्खनन के लिए किए जा रहे मिट्टी कटाई एरिया को भरा गया। रेंजर श्री कुमार ने स्पष्ट कहा कि वन प्रक्षेत्र में अवैध कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी