बरवाडीह में दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए मतदान आज

बरवाडीह में दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए वोटिंग आज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 06:10 PM (IST)
बरवाडीह में दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए मतदान आज
बरवाडीह में दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए मतदान आज

बरवाडीह में दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए मतदान आज

संवाद सूत्र, बरवाडीह (लातेहार) : बरवाडीह में दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 19 मई को 122 सीटों पर होगा। मुखिया के 15 सीट, पंचायत समिति के 19 सीट,जिप के दो सीट और वार्ड सदस्य के 86 सीट पर चुनाव होना है। मुखिया के 15 सीट पर 80 मुखिया प्रत्याशी, जिप के दो सीट पर 16 जिप प्रत्याशी ,वार्ड सदस्य सीट पर 201 प्रत्याशी और पंचायत समिति सीट पर कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सभी सीटों पर प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर माना जा रहा है। केचकी पंचायत में मुखिया सीट पर सबसे ज्यादा 11 मुखिया प्रत्याशी और सबसे कम खुरा पंचायत में सिर्फ दो मुखिया प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं। खासकर खुरा पंचायत में दो मुखिया प्रत्याशी रहने के कारण आमने -सामने का दिलचस्प चुनावी मुकाबला है। इधर बरवाडीह के 191 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। प्रखण्ड निर्वाचन कार्यालय में चुनाव कराने के लिए कंट्रोल रूम को स्थापित की गई है। इस कंट्रोल रूम से मतदान के बारे में पल -पल की रिपोर्ट ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी