जिप सदस्यों के उठाए मामले पर गंभीरता पूर्वक करें कार्रवाई : सुनीता

जागरण संवाददाता लातेहार जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में जिला परिषद की ऑनलाइन सम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 06:18 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 06:18 PM (IST)
जिप सदस्यों के उठाए मामले पर गंभीरता पूर्वक करें कार्रवाई : सुनीता
जिप सदस्यों के उठाए मामले पर गंभीरता पूर्वक करें कार्रवाई : सुनीता

जागरण संवाददाता, लातेहार : जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में जिला परिषद की ऑनलाइन समीक्षात्मक बैठक की गई। उपविकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा,जिप उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद साहू समेत सभी जिप सदस्य एवं जिले के विभागी पदाधिकारियों ने ऑनलाइन भाग लिया। जिप सदस्यों के द्वारा उठाए गए मामले पर हुई कार्रवाई एवं अनुपालन संबंधित एजेंडा को रखा गया। जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी के द्वारा जिप सदस्य एवं पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की बात कही गई एवं जिप सदस्यों के द्वारा उठाए गए मामलों पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिप सदस्यों के द्वारा बतायी गई समस्याओं पर पदाधिकारी गंभीरता से कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला परिषद से होने वाले कार्य पर विचार विमर्श किया गया। प्रखंड के चंदवा पंचायत के चंदवा पश्चिमी में पंचायत भवन मरम्मति कार्य के समय वृद्धि करने, भू-ली पडहा स्वशासी परिषद , लातेहार से बस पड़ाव का रसीद निर्गत करने, चंदवा प्रखंड अंतर्गत बस पड़ाव के भूमि पर दुकान एवं पीसीसी पथ निर्माण करने,महुआडांड़ अंतर्गत बस पड़ाव के खाली भूमि पर दुकान, गोदाम एवं पीसीसी पथ निर्माण करने,जिला परिषद कार्यालय में कार्यरत कर्मियों का संविदा विस्तार करने,कर्मियों का मानसिक मानदेय वृद्धि करने,चंदवा अंतर्गत बस पड़ाव में निर्मित दुकान संख्या-36 के बगल में सीढ़ी कमरा ,तिलैयाटांड़ चंदवा को आवंटित करने,वितिय वर्ष 2022-23 के लिए 15 वें वित आयोग मद से क्रियान्वयन योजनाओं के चयन करने समेत अन्य कई महत्वपूर्ण मुदों पर विचार विमर्श किया गया। जिस के बाद जिप अध्यक्ष एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान मत्स्य विभाग के द्वारा रियरिग तालाब निर्माण योजना अंतर्गत लाभुकों के चयन को लेकर पर चर्चा की गई। बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण बिदूओं पर चर्चा के बाद उप विकास आयुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया। मौके पर जिप सदस्य विनोद उरांव,महेश सिंह समेत सभी जिप सदस्य एवं पदाधिकारी जुड़े हुए थे।

chat bot
आपका साथी