जंगली हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने दिया धरना

संवाद सूत्र बालूमाथ (लातेहार) बालूमाथ थाना अंतर्गत मांरगलोइया पंचायत अंतर्गत हेबना बारा इटके

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:13 PM (IST)
जंगली हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने दिया धरना
जंगली हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने दिया धरना

संवाद सूत्र, बालूमाथ (लातेहार) : बालूमाथ थाना अंतर्गत मांरगलोइया पंचायत अंतर्गत हेबना, बारा, इटके के ग्रामीणों ने हाथियों के उत्पात से परेशान होकर मंगलवार को वन विभाग कार्यालय के मेन गेट पर वन विभाग के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया। धरना का नेतृत्व भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा ने किया। मंडल अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते छह माह से अधिक समय से मांरगलोइया पंचायत में जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचा रखा है। करीब 50 एकड़ में लगे धान, मकई व कई फसलों को बर्बाद कर दिया है। वन विभाग की टीम को जब हाथियों के झुंड को खदेड़ने के फोन किया जाता है तो वन विभाग उस उस ओर ध्यान नहीं देती है। वही मांरगलोइया के हेबना ग्राम निवासी वीरेंद्र गंझु और लखन उरांव को हाथियों के झुंड ने डेढ़ माह पूर्व पटक कर मार डाला था। जिसके परिजनों को चार लाख मुआवजा मिलना था। लेकिन एक लाख ही मुआवजा मिला है।वही ग्रामीणों ने बताया कि अभी भी हाथियो का 20 से अधिक का झुंड मारंगलोइया के जंगलो में जमा हुआ है जो शाम होते ही गांव का रुख कर लेता है।फसल के मुआवजे के रूप में उन्हें 8100 एकड़ मुआवजा दिया जा रहा है जिससे हम लोग संतुष्ट नहीं हैं ।वही ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि हाथियों के झुंड को खदेड़ने के लिए वन विभाग की ओर से कैंप लगाया जाए और ग्रामीणों को टॉर्च,बम,पटाखा व मशाल उपलब्ध कराया जाए। धरना के बाद ग्रामीणों ने इसका आवेदन बालूमाथ थाना अंचलाधिकारी बालूमाथ व वन विभाग को सौंपा है। मौके पर भाजपा एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार युवा मोर्चा जिला महामंत्री सूरज शाह, किसना मोर्चा मंडल अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, हीरालाल महतो बिदेश्वर महतो, मनदीप कुमार लोकनाथ महतो, नरेश बाहों, दिनेश महतो, पूजा कुमारी, अनिल गंझू, सरिता देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी