विकास में सहयोग नहीं करने वाले बैंकों में जमा नहीं होगी सरकारी राशि : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लातेहार उपायुक्त अबू इमरान ने उद्योग विभाग की कार्यो की समीक्षा की। उद्योग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 05:53 PM (IST)
विकास में सहयोग नहीं करने वाले बैंकों में जमा नहीं होगी सरकारी राशि : उपायुक्त
विकास में सहयोग नहीं करने वाले बैंकों में जमा नहीं होगी सरकारी राशि : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लातेहार : उपायुक्त अबू इमरान ने उद्योग विभाग की कार्यो की समीक्षा की। उद्योग विभाग के कार्यो की जानकारी ली एवं घरेलू लघु उद्योग को बढ़ावा देने को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के तहत मिले 76 के लक्ष्य के विरुद्ध में महज बैंकों के द्वारा 18 ऋण स्वीकृति किए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया एवं अविलंब लक्ष्य के अनरूप प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऋण स्वीकृति करवाने का निर्देश दिया। उपायुक्त को बताया गया कि वनांचल ग्रामीण बैंक,आइडीबीआई, यूको समेत अन्य बैंकों द्वारा पीएमजीएसवाई के तहत एक भी आवेदन स्वीकृत नहीं किया गया है। जिस पर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जो भी बैंक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में अपनी भागदारी सुनिश्चित नहीं कर रहे हैं उन्हें चिन्हित करें एवं जो भी सरकारी राशि जमा है उन्हें वापस लें। वहीं ऐसे बैंकों में सरकारी राशि जिला प्रशासन के द्वारा जमा नहीं कराई जाएगी। बैठक में रेलवे स्टेशन के पास स्थित एसबीआइ एवं यूनियन बैंक के कार्य शैली पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की एवं कार्रवाई करने की बात कही। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग के पदाधिकारियों को कार्य योजना बना कर कार्य करने की बात कही। मौके पर उद्योग विभाग के अधिकारी विपीन बिहारी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी