दुकानों और घरों में घुसा बारिश का पानी, बढ़ी परेशानी

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) बारिश का पानी दुकानों और घरों में घुस जाने के कारण लोगो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 05 Oct 2020 05:14 AM (IST)
दुकानों और घरों में घुसा बारिश का पानी, बढ़ी परेशानी
दुकानों और घरों में घुसा बारिश का पानी, बढ़ी परेशानी

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार) : बारिश का पानी दुकानों और घरों में घुस जाने के कारण लोगो की परेशानी बढ़ी हुई है। सुभाष चौक के नजदीक उत्तम खत्री के घर, प्रभात किराना, रांची ऑटो सर्विस, मुन्ना फर्नीचर, भगवती इलेक्ट्रिकल, भोजन भंडार समेत अन्य दुकानों में बारिश का पानी कीचड़ समेत जमा हो गया। घर और दुकान में रखे कई सामान पानी में डूब गए। दुकान संचालकों ने बताया कि वर्ष पूर्व एनएच द्वारा पानी निकासी के लिए एनएच किनारे नाली का निर्माण किया गया था। प्रदूषण से बचाव के लिए हिण्डालको सायडिग के पास बाउंड्री का निर्माण किया गया। इसके बाद हिण्डालको प्रबंधन द्वारा उक्त नाले को भर दिया गया। प्रशासन द्वारा किए गए हस्तक्षेप के बाद भी प्रबंधन द्वारा अनसुनी कर दी गई। नाले को भर दिए जाने के कारण सारा पानी एनएच को पार करता उनके दुकानों और मकान में प्रवेश कर गया। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। काफी सामान पानी में डूब गए। बारिश के पानी के साथ कीचड़ और मिट्टी भी दुकान और मकान में घुस गए। यदि नाला खुला होता तो बारिश का पानी उसी के माध्यम से बहकर निकल जाता। उन्हें परेशानी और नुकसान नहीं झेलना पड़ता। स्थानीय लोगों ने हिंडालको द्वारा बंद किए गए नाले को खुलवा राहत प्रदान करने की मांग प्रशासन से की है। हिण्डालको प्रतिनिधि को इस बावत जानकारी दिए जाने पर कहा गया कि शीर्ष प्रबंधन को संबंधित जानकारी देकर स्थानीय लोगों के हितार्थ कार्य किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी